नानकमत्ता। आरोपियो ने लोहे की वसूली व लाठी डंडो से पीटकर कर दी हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।
मृतक की बहू ने नामजद तहरीर देकर एक ही परिवार के पांच लोगों पर लगाया हत्या का आरोप।
पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्ट को भेजा ।
नानकमत्ता। पुलिस ने बहु की तहरीर पर उसके ससुर की हत्या करने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध हत्या करने का अभियोग दर्ज किया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियो की गिरफ्तार नहीं हो पाई थी।
शुक्रवार को थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम हरी नगर निवासी महिला सोनी पत्नी शंकर विश्वास ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि उसके ससुर नितिन सिंह पुत्र स्व: महेन्द्र सिंह दिनांक 23अक्टूबर 2025 को रात्रि करीबन 9 बजे बाजार से सामान लेकर अपने मकान हरी नगर कालौनी सिद्धा नानकमत्ता आए थे,कि तभी उसने देवर दलजीत सिंह को बताया कि गांव के ही युवक आशीष विश्वाश ने सोशल मिडिया पर फेंक आईडी पर मेरी पुरानी फोटो वायरल की है। तब मेरे ससुर नितिन सिंह व दुकान में किरायेदार मनजीत सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी इटौआ थाना नानकमत्ता, देवर दलजीत सिंह पुत्र विकास अरोरा, सास अनीता विश्वास के साथ हम लोग उनके घर पर पूछने गए तो उक्त आशीष विश्वास से फोटो के बारे में पूछा तो उक्त आशीष विश्वास व उसका भाई विक्रम विश्वास, विशाल विश्वास व उसके पिता विद्युत विश्वास व उसकी मां ममता विश्वास जो कि पूर्व से ही एक राय होकर लाठी डण्डो से तैयार थे। जिन्होने सोशल मीडिया की बात पूछते ही उसके ससुर नितिन सिंह, देवर दलजीत सिंह, सास अनीता विश्वास व उसके साथ हाथापाई की, तभी विशाल विश्वास पुत्र विद्युत विश्वास, उसके भाई विक्रम विश्वास, आशीष विश्वास, विद्युत विश्वास व ममता विश्वास ने जान से मारने की नीयत से मेरे ससुर नितिन सिंह के सिर पर लोहे की वसूली व लाठी डंडो से हमला कर दिया। जिससे मेरे ससुर नितिन सिंह व मन्जीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सास अनीता व मंजीत पर भी हमला हो गये।ससुर नितिन सिंह को नानकमत्ता सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से रूद्रपुर मेडिसिटी हस्पिटल में रैफर कर दिया, जहां डक्टरों ने मेरे ससुर नितिन सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि मन्जीत सिंह व सास अनीता विश्वास घायल को चोट लगी है, जिनका ईलाज सरकारी अस्पताल नानकमत्ता में चला। तहरीर में आरोप हैं की उसके ससुर नितिन सिंह का विक्रम विश्वास के साथ पूर्व में लेन देन का विवाद चल रहा था, जिसके चलते विक्रम व उसका परिवार उससे रंजिश रखता था। पूर्व से रंजिश के चलते सुनियोजित तरीके से उसके ससुर नितिन सिंह की हत्या की है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर तहरीर में नाम जद एक महिला सहित पांच लोगों के विरुद्ध धारा 103(1), 3(5) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए, पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
0 Response to "नानकमत्ता। आरोपियो ने लोहे की वसूली व लाठी डंडो से पीटकर कर दी हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।"
एक टिप्पणी भेजें