बनबसा। ढाई लाख कीमत की 22 ग्राम स्मैक के साथ छह नशा तस्कर एसओजी ने दबोचे।
पांच दुपहिया वाहन व 18980 रूपये नगदी पांच मोबाइल बरामद, तथा स्मैक पीने की सामग्री की बरामद ।
बनबसा। जनपद चम्पावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की एस ओजी के प्रभारी कमलेश भट्ट ने थाना बनवसा पुलिस के साथ संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भारत-नेपाल बोर्डर चैकिंग के दौरान ग्राम देवीपुरा जंगल में सैमल के पेड़ के नीचे 22 ग्राम स्मैक के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है,जिनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल व दो स्कूटी एवं 18980 रूपये नगदी बरामद की है।पूछताछ में आरोपियो ने अपना नाम शशांक भण्डारी पुत्र चन्द किशोर सिंह निवासी चन्दनी, थाना बनवसा जिला चम्पावत , व अभिषेक दमय पुत्र गोरखे दमय निवासी दो धारा चांदनी थाना बाबाथान जिला कंचनपुर नेपाल , तथा दलीप चन्द पुत्र मगनी चन्द निवासी वार्ड नंबर 05 सुखा साल थाना गड्डा चौकी जिला कंचनपुर नेपाल व आशीष चन्द पुत्र वीर बहादुर चन्द निवासी वार्ड नंबर 10 सुखासाल तीन तारा थाना गड्डा चौकी जिला कंचनपुर नेपाल , रोहित सिंह महर पुत्र खुशाल सिंह महर निवासी ग्राम चन्दनी थाना बनवसा जिला चम्पावत ,तथा किशन कार्की पुत्र करन कार्की निवासी वार्ड नंबर 10 गड्डा चौकी जिला कंचनपुर नेपाल बताया है। गिरफ्तार आरोपियों ने नशे का सेवन करने वाले कई नशेड़ियों के नाम उजागर किए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में एसओजी टीम के मुख्य आरक्षी मतलूब खान, एवं आरक्षी उमेश राज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आरोपियों के विरुद्ध थाना बनवसा में धारा 8/21/27/29/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी टीम में एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट, बनबसा थाना अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, एसओजी टीम के मुख्य आरक्षी मतलूब खान, महेन्द्र डगवांल , सिपाही उमेश राज, कुलदीप सिंह , ललित चौधरी, सूरज कुमार , जगदीश कन्याल,संदीप पुन्डीर, विक्रम सिंह शामिल हैं।
0 Response to "बनबसा। ढाई लाख कीमत की 22 ग्राम स्मैक के साथ छह नशा तस्कर एसओजी ने दबोचे।"
एक टिप्पणी भेजें