नानकमत्ता । केजेएम स्कूल में उत्तराखण्ड स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित ।
नानकमत्ता ।उत्तराखंड स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया।
शनिवार को नगर ने के जे एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल नानकमत्ता में स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजन किए गे।विधालय के प्रधानाचार्य द्वारा कक्षा 6 से 12 तक विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में राज्य उत्तराखंड की विशिष्ट प्राप्ति एवं उपलब्धि के बारे में बताया गया।कक्षा नर्सरी से 5 तक के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की वेषभूषा में तैयार होकर कुमाऊनी गीत प्रस्तुत किए गए ,कविता पाठ प्रस्तुत किए , साथ ही में उत्तराखंड में हो रही , भिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री की पैदावार कैसे होती है और इस अवसर पर बच्चों ने झोडॉ गाकर और उत्तराखंड की प्रमुख चीजों को प्रदर्शित करके जैसे गहत की दाल, भट्ट की दाल,सूप, फाला हाशिया कूटला (मिदरा,) मिश्री गड़ेरी जैसी पारंपरिक वस्तुओं को प्रस्तुत किया और उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति को दर्शाया। आयोजित कार्यक्रम में दिखाया गया कि हमारे बच्चे अपनी संस्कृति और विरासत को कितनी अच्छी तरह समझते हैं और उसे प्रस्तुत करने में सक्षम हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कैलाश चंद्र जोशी, प्रधानाचार्य महेश जोशी द्वारा स्थापना दिवस पर सभी विद्यार्थियों को विस्तार में उत्तराखंड के बारे में बताया गया कि हम सबने अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना है जिससे हमारी संस्कृति सुरक्षित रह सके और यह भी बताया गया कि उत्तराखंड राज्य को गठन किए हुए 9 नवम्बर 2025 को 25 वर्ष होते हुए पूरे प्रदेश में रजत जयंती मनाई जा रही है ।इस कार्यक्रम में प्रबंधक कैलाश चंद्र जोशी , अध्यक्ष चंद्रा जोशी,प्रधानाचार्य महेश जोशी ,उप प्रधानाचार्य पियूष गुप्ता ,को ऑर्डिनेटर हेमा उप्रेती,गीता जोशी,रश्मि भट्ट,सोनी रस्तोगी, नंदनी जोशी,सविता राय,किरणदीप कौर,जसविंदर कौर, महक गुप्ता, दिव्या जोशी, कमला भट्ट, कला अटवाल, जानवी राणा ,बसंती सम्मल अन्य सभी स्टाफ मौजूद थे।
0 Response to "नानकमत्ता । केजेएम स्कूल में उत्तराखण्ड स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित ।"
एक टिप्पणी भेजें