नानकमत्ता। पुलिस ने 36 लाख कीमत की 122 ग्राम स्मैक व अवैध तमंचा के साथ तस्कर दबोचा।
बरेली के फैजल व कालाबूटा के छिन्दर व राजू से खरीदकर लाता हैं स्मैक ।
नानकमत्ता । नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चैकिग के दौरान पुलिस ने ग्राम सिसईखेड़ा हाईवे पर स्थित भीम ढाबे के पास से एक व्यक्ति को शक होने पर रोकने का प्रयास किया पुलिस को देखकर व्यक्ति ने भागने के प्रयास किया तो पुलिस ने उसे हरिमन सीड्स मिल के पास से व्यक्ति को हाथ में पकड़े 315 वोर के अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पकड़े गये व्यक्ति की पेन्ट की जेब से मिली पन्नी में 122.99 ग्राम स्मैक बरामद हुई, तथा दो हजार चार सौ अस्सी रुपये की नगदी बरामद हुई हैं, पुलिस पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम सुखविन्दर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र स्वरुप सिंह ग्राम खेमपुर नानकमत्ता का निवासी बताया हैं, जिसने बताया की वह स्मैक बहेडी बरेली के फैजल नाम के लड़के व कालाबूटा के छिन्दर सिंह तथा राजू जो दोनों भाई हैं से लाता हैं तमंचा उसके भाई पलविंदर सिंह उर्फ पप्पू ने उसे दिया है वह भी स्मैक का काम करता हैं। वह स्मैक को नशेडियो को बेचता है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने नारकोटिक्स की धारा 8/21 व शस्त्र अधिनियम 3/25 के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष उमेश कुमार, उपनिरीक्षक राजेन्द्र पंत, सिपाही प्रकाश आर्या , शुभम सैनी, नीराज नेगी,राज कुंवर, चालक रणवीर सिंह शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता। पुलिस ने 36 लाख कीमत की 122 ग्राम स्मैक व अवैध तमंचा के साथ तस्कर दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें