नानकमत्ता।वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैच में नानकमत्ता पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मैच जीता।
वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैच पुलिस अधीक्षक नगर उत्तम सिंह नेगी ने किया फीता काटकर शुभारम्भ ।
नानकमत्ता। जनपद उधमसिंहनगर के तीनो थानो के बीच वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया, मैच का पुलिस अधीक्षक नगर उत्तम सिंह नेगी ने किया फीता काटकर शुभारम्भ ।
रविवार को नगर के एक विधालय के खेल मैदान में तीन थानो में थाना नानकमत्ता,थाना झनकइयां , तथा कोतवाली खटीमा , के पुलिस कर्मचारी खिलाडियों द्वारा नानकमत्ता थाना अध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में वॉलीबॉल का टूर्नामेंट मैच खेला गया। आयोजित मैच का उद्घाटन यहां पहुंचे जनपद उधम सिंह नगर के पुलिस अधीक्षक नगर उत्तम सिंह नेगी द्वारा फीता काटकर किया गया। बॉलीबाल मैच में थाना नानकमत्ता की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि, कोतवाली खटीमा की टीम दूसरे स्थान पर तथा थाना झनकईया की टीम तीसरे स्थान पर रही। मैच कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता केएन अटवाल द्वारा किया गया,वही मैच के खिलाड़ियों का पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी एवं खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान उप निरीक्षक राजेंद्र पन्त, सिपाही नवीन जोशी, कमलेश मेहरा, इनायत अली, प्रकाश आर्या, संजय मुरारी, रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे
0 Response to "नानकमत्ता।वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैच में नानकमत्ता पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मैच जीता।"
एक टिप्पणी भेजें