नानकमत्ता।पूर्व विधायक राना के नेतृत्व में फूका गया कांग्रेस के हरक सिंह रावत का पुतला।
पूर्व विधायक राना बोले सिक्ख सामुदाय के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना घोर निंदनीय ।
नानकमत्ता। बीते दिवस सिख समुदाय के प्रति आमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस नेता का नगर के मुख्य चौराहे पर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया।
शनिवार को उत्तराखण्ड जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राना के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने नगर के मुख्य चौराहे पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राना ने कहां की कांग्रेस के नेता हरक सिंह रावत द्वारा बीते दिवस सिख समुदाय के प्रति जो आमर्यादित भाषा का प्रयोग कर सिखों का अपमान किया गया है वह निंदनीय है, उन्होंने कहा कि समाज में हर वर्ग के लोग रहते हैं जो किसी न किसी राजनीतिक दल का अंग है, ऐसे में सिक्ख सामुदाय के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना घोर निंदनीय है, इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राना, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष धर्म सिंह बिष्ट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओम नारायण सिंह राना, जगदीश जोशी, यासीन सलमानी, विशाल गोयल, विकास गुलाटी, प्रेम सिंह, रवि सिंह , सहित आदी मौजूद रहे।
0 Response to "नानकमत्ता।पूर्व विधायक राना के नेतृत्व में फूका गया कांग्रेस के हरक सिंह रावत का पुतला। "
एक टिप्पणी भेजें