नानकमत्ता: कोविड कर्फ्यू में सड़कों पर वाहन लेकर अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर पुलिस सख्त होती नजर आ रही है। पुलिस ने नगर के मुख्य चौराहे पर चैकिंग अभियान चलाकर दर्जनोंं वाहन चालकों का चालान कर जुर्माना वसूल किया ।
शुक्रवार को स्थानीय पुलिस के उप निरीक्षक धर्मेंद्र आर्य व उप निरीक्षक जगत सिंह भंडारी ने पुलिस टीम के साथ नगर के मुख्य चौराहे पर अनावश्यक वाहन लेकर सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालकों का चालान कर जुर्माना वसूल किया। नगर के मुख्य चौराहे पर पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान को देख कई वाहन चालक अपने वाहनों को लेकर गलियों में दुबक गये। कोविड-19 को लेकर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पुलिस सख्ती से पालन कराने को लेकर सख्त हैैै ।
0 Response to "कोविड कर्फ्यू में सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालकों का पुलिस ने काटा चालान :जुर्माना वसूला।"
एक टिप्पणी भेजें