नानकमत्ता: उप निरीक्षक नवीन बुधानी का शराब की भट्टी पर छापा, 60 लीटर शराब व उपकरणों के साथ दो शराब तस्कर दबोचे।
राजीव कुमार सक्सेना।नानकमत्ता: जंगल से होकर बहने वाली नदी किनारे चल रही अवैध कच्ची शराब की भट्टी के ठिकाने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया । वही पुलिस ने मौके से तैयार शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
रविवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम विरिया भूड से कुछ दूरी पर जंगल से होकर वह रही खकरा नदी के पास अवैध कच्ची शराब की भट्टी चलाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से दो शराब तस्करों को 30 - 30 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक मोटरसाइकिल संख्या UK06A- 1224 के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने शराब बनाने में प्रयोग उपकरणों को जप्त किया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदर से पुत्र सुच्चा सिंह निवासी झंनकट, तथा दूसरे ने अपना नाम रमेश सिंह उर्फ मिश्रा पुत्र जसपाल सिंह उर्फ पप्पू निवासी ग्राम नगला बताया है। पुलिस ने पकड़े दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक नवीन बुधानी,सिपाही बॉविन्दर कुमार, रविंद्र बर्मन, ललित नेगी, नरेंद्र रौतेला शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता: उप निरीक्षक नवीन बुधानी का शराब की भट्टी पर छापा, 60 लीटर शराब व उपकरणों के साथ दो शराब तस्कर दबोचे।"
एक टिप्पणी भेजें