-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता: ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के प्रभारी कमलेश भट्ट व उनकी टीम ने नशे के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक।

नानकमत्ता: ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के प्रभारी कमलेश भट्ट व उनकी टीम ने नशे के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक।

 राजीव कुमार सक्सेना।

नानकमत्ता: नशा समाज की नींव को कमजोर करता है। इसके पतन के लिए हम सभी को एक जुट होकर नशे के विरुद्ध चलाई जा रही  मुहिम में योगदान देना पड़ेगा तभी समाज से नशे का अन्त हो सकता है। यह बात नानकमत्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिद्धा के ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरुक कार्यक्रम के दौरान एसओजी एवं एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के प्रभारी कमलेश भट्ट ने ग्रामीणों से कहीं।
        जिले भर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में बुधवार को जिले की एसओजी एवं एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के प्रभारी कमलेश भट्ट        ने नानकमत्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिद्धा के ग्रामीणों को ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत नशे के प्रति जागरुक किया । प्रभारी कमलेश भट्ट ने ग्रामीणों से कहा कि यदि गांव में कोई भी नशा कारोबारी नशे का व्यापार करता है तो उसकी सूचना संबंधित थाना तथा जिले में  एसओजी  को दे ताकि नशा कारोबारी को पकड़ कर नशे पर प्रतिबंध लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि नशा समाज के युवा वर्ग की नस्ल को खत्म कर उसकी नींव को कमजोर कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र ,समाज ,गांव, के युवा वर्ग को नशे की ओर जाने से रोकना होगा इसके लिए सभी को एकजुट होकर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सहभागिता निभानी होगी। उन्होंने कहा कि नशे की लत तथा उसकी जद में आने के बाद कम उम्र के युवा चोरी इत्यादि घटनाएं कर देते हैं जिससे उनका भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है । हम सभी को मिलकर नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम को अधिक मजबूत बनाने में सहयोग करना पड़ेगा। 

0 Response to "नानकमत्ता: ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के प्रभारी कमलेश भट्ट व उनकी टीम ने नशे के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article