पढिए: नशा तस्करो के विरूद्ध पुलभट्टा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 11.3 ग्राम स्मैक के साथ दो को पकडा, एक फरार।
पुलभट्टा : थाना अध्यक्ष व उनकी पुलिस टीम द्वारा नशे के विरुद्ध की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलभट्टा पुलिस ने मुखबिर की सूचना परचैकिंग के दौरान गौला पुल के पास फ्लाई ओवर से पहले कट पर पुलभट्टा क्षेत्र में नशा करने वाले तस्करो को 11. 3 ग्राम अवैध स्मैक एक मोटरसाईकिल, एक मोबाईल फोन, 400 रूपए की नगदी, के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम भाष्कर बजेठा पुत्र प्रीतम सिह बजेठा निवासी लालडांट मल्ली बमोरी संजय कालोनी थाना मुखानी जिला नैनीताल , व रवि सिंह बिष्ट पुत्र नरेन्द्र सिंह विष्ट हाल निवासी नयागाँव 16 नम्बर पीरुद्वारा थाना रामनगर जिला नैनीताल बताया है। थाना अधक्ष ने बताया कि पूछताछ में प्रकाश मे आया कि है कि पकड़े गये दोनो आरोपी खालसा डाबा पुलभट्टा के मालिक बलदेव सिंह पुत्र दर्शन सिंह व इसके पुत्र बाँबी निवासीगण सिरौलीकला बार्ड नम्बर 19 निकट वीर शिवा स्कूल थाना पुलभट्टा से काफी मात्रा में स्मैक ले जाकर हल्द्वानी और रामनगर के युवाओ को स्थानीय स्तर पर 350 रू0 प्रति बीट के हिसाब से बेचते हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा8/21/27/29/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। जबकि खालसा ढाबा मालिक बलदेव सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी सिरौलीकला वार्ड नम्बर 19 निकट वीर शिवा स्कूल थाना पुलभट्टा फरार चल रहा है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रिंगवाल, उप निरीक्षक पवन जोशी, सिपाही दीपक विष्ट, चरण सिंह, चारु चन्द्र पन्त शामिल हैं।
0 Response to "पढिए: नशा तस्करो के विरूद्ध पुलभट्टा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 11.3 ग्राम स्मैक के साथ दो को पकडा, एक फरार।"
एक टिप्पणी भेजें