पढिए: एस.ओ देवेंद्र गौरव व उनकी पुलिस टीम ने हनी ट्रैपिंग के वांछित सहित स्मैक व तमंचे के साथ तीन आरोपी दबोचे।
आरोपी के कब्जे से 12 बोर का तमंचा , कारतूस, व 4.50 ग्राम स्मैक बरामद ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: अवैध अस्हलो व नशा तस्करो तथा वांछित आरोपियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक वांछित आरोपी सहित तीन लोगों को मादक पदार्थ तथा अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर चालान किया है।
सोमवार को नानकमत्ता थाने पहुंचे खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध अस्हलो व नशा तस्करो तथा वांछित आरोपियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर हनी ट्रैपिंग मामले में वांछित सातवें आरोपी गुरजंट उर्फ जन्टी पुत्र कुलवंत सिंह निवासी सिसईखेड़ा को चीकाघाट घाट पुल के पास कैलाश नदी को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक नशा तस्कर को 4.50 ग्राम स्मैक, 270 की नकदी तथा एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र सिंगारा सिंह निवासी ग्राम विडोरी बताया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 तहत अभियोग पंजीकृत किया। इधर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध तमंचे तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गुरदयाल सिंह उर्फ पुत्र हरनाम सिंह निवासी बिडोरा बताया है आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तलाशी के दौरान 12 बोर का अवैध तमंचा तथा एक जीवित कारतूस बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने धारा 3/25 के तहत अभियोग पंजीकृत कियाहै। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि अवैध असलहो व नशे का कारोबार करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सिपाही विक्रम सिंह ,दानिश अली विक्रम सिंह,आनन्द राम,कमल सांगा शामिल है।
0 Response to "पढिए: एस.ओ देवेंद्र गौरव व उनकी पुलिस टीम ने हनी ट्रैपिंग के वांछित सहित स्मैक व तमंचे के साथ तीन आरोपी दबोचे।"
एक टिप्पणी भेजें