
नानकमत्ता: थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव की पुलिस टीम ने आपरेशन प्रहार के तहत तमंचा व स्मैक के साथ दो को दबोचा।
वीडियो में लहरा रहा था तमंचा, पुलिस के हत्थे चढ़ा।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने मादक पदार्थ व तमंचा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत गठित पुलिस टीम ने सत्संग भवन ध्यानपुर के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया हैं, तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 03.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरमेज सिंह , निवासी ग्राम कौदाखेड़ा, बताया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक एक्ट की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करेगी। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देवेन्द्र गौरव, उप निरीक्षक संजय कुमार,सिपाही नवीन जोशी, नवीन बमेठा शामिल हैं।
इधर पुलिस ने वीडियो में तंमचा लहराने वाले युवक को मय तंमचा व कारतूस के गिरफ्तार किया है। शनिवार को थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध अस्लाह रखने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत पुलिस के हाथ लगी वीडियो में तमंचा लहराते हुए एक व्यक्ति को पहचान के आधार पर ग्राम पहसैनी से रंसाली की ओर जाने वाले सड़क किनारे पोल्ट्री फार्म के सामने से गिरफ्तार किया गया है, तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर का तमंचा एक कारतूस भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रंजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी पहसैनी बताया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देवेन्द्र गौरव, उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, सिपाही नवीन जोशी शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता: थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव की पुलिस टीम ने आपरेशन प्रहार के तहत तमंचा व स्मैक के साथ दो को दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें