
नानकमत्ता: सड़क निमार्ण के नाम पर किये जा रहे डामरीकरण में उडाई जा रही मानकों की धज्जिया।
ग्रामीणों ने विभाग व ठेकेदार पर लगाया मिली भगत का आरोप । जांच की मांग की।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे लिक मार्ग से ग्राम पचपेडा झनकट से लोक निर्माण विभाग द्वारा टीएसपी के अन्तर्गत ग्राम सुनखरीकला तक डामरीकरण कर सड़क का निमार्ण कराया जा रहा है।
रविवार को यहां के ग्रामीणों ने घटिया सामाग्री व मानकों को ताक पर रखकर कराये जा रहे डामरीकरण सड़क निर्माण का विरोध किया,यहां के लोगों का आरोप हैं कि लोक निर्माण विभाग खटीमा की देख रेख में
जो सड़क बनाने के लिये डामरीकरण कराया जा रहा हैं जोकि मानकों के अनुरुप नहीं किया जा रहा है। आरोप हैं कि सड़क निर्माण में डामरीकरण को धूल मिट्टी साफ किये बिना ही सड़क का निर्माण किया जा जा रहा हैं । जिससे सड़क भारी वाहनों का वजन सहन नहीं कर पायेगी, जोआने वाली बारिश में उखड़ कर वह जायेगी। ग्रामीणों का आरोप हैं की सड़क निमार्ण में बरती जा रही कोताही व उडाई जा रही मानकों की धज्जियो की जांच कर इस ओर कारवाई की जानी चाहिए ।
सड़क निमार्ण डामरीकरण में कोताही बरतने पर होगी कारवाई ।
सड़क डामरीकरण का कार्य टीएसपी के अन्तर्गत किया जा रहा हैं, जोकि नामको में किया जा रहा हैं, यदि इसमें कोई भी कोताही बरती जाती हैं तो इस ओर कारवाई की जायेगी।
रिजवान खान
अवर अभियन्ता
लोक निमार्ण विभाग खटीमा ।
Maanak kya hain? PTA nahi ....abhiyanta jaane......
जवाब देंहटाएं