नानकमत्ता। ।लोनिवि के अधिकारियों ने पूर्व विधायक संग किया नये पुल निमार्ण को निरीक्षण।
कैलाश नदी पर बनने वाले नये पुल के निमार्ण को ग्राम साधु नगर से सिडकुल तक बनाए जाने की कवायद शुरू ।
नानकमत्ता। ग्राम साधू नगर से सिडकुल को जोडने को नये पुल के निमार्ण की सीएम द्वारा की गयी घोषणा के बाद लोक निर्माण के अधिकारियों ने जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष एव भाजपा के पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह रना के साथ कैलाश नहीं पर बनने वाले पुल के लिए निरीक्षण किया है।
बता दे कि बीते दिवस उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा की मांग पर कैलाश नदी में ग्राम साधु नगर से सिडकुल तक जाने के लिए पुल के निर्माण कराने की घोषणा की थी, मंगलवार को लोक निर्माण विभाग खटीमा के एक्शन नीरज अग्रवाल एवं जेई सत्यपाल द्वारा पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा के साथ कैलाश नदी पहुंचकर नए पुल के निर्माण के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व विधायक राना ने कहा इस पुल के निर्माण होने से ग्राम साधु नगर के साथ ही इसके करीबी अन्य गांव के बेरोजगारों को सिडकुल आने-जाने में खासी राहत मिलेगी।इस दौरान ग्राम प्रधान नलाई किशन कार्की, ग्राम प्रधान लामाखेड़ा रामपाल सिंह, मोहन कन्याल, देबू कन्याल आदि उपस्थित थे।।
0 Response to "नानकमत्ता। ।लोनिवि के अधिकारियों ने पूर्व विधायक संग किया नये पुल निमार्ण को निरीक्षण।"
एक टिप्पणी भेजें